हमर छत्तीसगढ़

भारतीय सेना के पराक्रम को लेकर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान, कहा- देशवासी रहेंगे सदैव आभारी

रायपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद किया गया है. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने सेना के साहस और पराक्रम की प्रशंसा की है. मोहम्मद अकबर ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसके लिए देशवासी सदैव आभारी रहेंगे.

मोहम्मद अकबर ने कहा है कि आतंकी ठिकानों पर हमला पहलगाम में जान गंवाने वाले 26 बेकसूर नागरिकों को न्याय दिलाने किया गया हैं. इससे उन लोगों को भी न्याय मिलेगा जो पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद के कारण पीड़ित रहे हैं. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को सबक मिलेगा. उन्होंने पहलगाम हमले में प्राण गंवाने वाले 26 नागरिकों को शहीद का दर्जा देने की अपनी मांग दोहराई है.

Show More

Related Articles

Back to top button