हमर छत्तीसगढ़
पूर्व आईएएस पंकज द्विवेदी का निधन, छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक थे पोस्टेड
भोपाल/रायपुर । छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक डेपुटेशन पर पोस्टेड रहने वाले रिटायर आईएएस पंकज द्विवेदी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 1975 बैच के आन्ध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी थे। छत्तीसगढ़ बनने के बाद वे प्रति नियुक्ति पर यहाँ कई साल पोस्टेड रहे। वे खाद्य और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव रहे। बाद में आंध्र प्रदेश लौटने के बाद वहां के मुख्य सचिव बने।
पंकज द्विवेदी स्वतंत्रता सँग्राम सेनानी, पूर्व विधायक कोटा विधानसभा, पूर्व मँत्री मध्यप्रदेश पँ.मथुरा प्रसाद दुबे के दामाद और छत्तीसगढ़ महिला काँग्रेस नेत्री श्रीमती नीरजा द्विवेदी के पति थे। उनका अँतिम संस्कार भोपाल मे 6 मार्च को होगा।