हमर छत्तीसगढ़

शराब घोटाला मामले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा..5 फरवरी को होगी दोबारा पेशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां ED की मांग पर कोर्ट ने कवासी लखमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 5 फरवरी को कवासी लखमा को दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इधर पेशी के बाद कवासी लखमा ने कहा, “मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।”

गौरतलब है कि शराब घोटाला मामला छत्तीसगढ़ का एक बहुत बड़े घोटाले का रूप ले चुका है। ED की जांच में अब तक जहां कई खुलासे और गिरफतारियां हुई हैं वहीं पैसों के लेन-देन से जुड़े कई मामले भी सामने आए हैं। इस पर कवासी लखमा की गिरफ्तारी ने एक नया मोड़ ले लिया है। बीते 28 दिसंबर को कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश को रायपुर के धरमपुरा स्थित बंगले पर छापा मारा था। ED ने अब तक कई खुलासे किए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन और कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button