पूर्व सीएम रमन ने अधिकारियों को दी चेतावनी
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने फाइलों से छेड़छाड़ के मामले में बड़े अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है। इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को बैकडेट पर स्वीकृत कर रहे हैं, जो कि पूर्णत: अनुचित हैं।
उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय व इंद्रावती भवन के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ पुरानी तारीखों में फाइलों को स्वीकृत कराने की शिकायत पहुंची है। रमन सिंह के ट्वीट के बाद इंटनेट मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की बात लिखी है। एक फालोवर ने लिखा कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।
भाजपा की जीत के बाद अब यहां बुलडोजर की एंट्री हो गई है। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। दरअसल, सोमवार को मोतीबाग के सामने स्थित सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के सामने सड़क पर हाथों में तख्ती लेकर चौपाटी को हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। मंगलवार को स्कूल के सामने से चौपाटी हटाया गया।