पूर्व सीएम कमलनाथ आज छिन्दवाड़ा में दाखिल करेंगे नामांकन करेंगे जनसभा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रण में उतरने वाले उम्मीदवार पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए समयानुसार उम्मीदवार अपना अपना नामांकन भी जमा कर रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ भी गुरुवार को विशाल रैली के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे शिकारपुर से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वो छोटी बाजार पहुंचकर श्री राम मंदिर और बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चन करेंगे। इसके बाद कमलनाथ श्याम टॉकीज के पास स्थित प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे। जहां पूजन के बाद कमलनाथ रथ पर सवार होंगे।
विशाल रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे कमलनाथ
शहर के श्याम टॉकीज इलाके से रथ में सवार होकर कमलनाथ विशाल रैली के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए करीब 2 बजे छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे। यहां कमलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद वो मानसरोवर कांप्लेक्स में बनाए गए सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां कमलनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगेंगे।
न्यूज़ सोर्स : पूर्व सीएम कमलनाथ आज छिन्दवाड़ा में दाखिल करेंगे नामांकन करेंगे जनसभा