हमर छत्तीसगढ़

ट्रांसफार्मर गोदाम में आगजनी की जांच के लिए कमेटी का गठन.. 6 अधिकारियों की टीम करेगी जांच..

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग की घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में बिजली कंपनी के 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है। ईडी भीम सिंह कवर सी अध्यक्षता वाली कमेटी को अगले शनिवार तक रिपोर्ट देना होगा। पांच अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर कमेटी को अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करना होगा। जांच के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा। साथ ही जिन्हें भी इस घटना से क्षति हुई है उसकी भरपाई हमारी सरकार करेगी।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लगी गई थी। आग इतना भीषण था कि अफरातफरी का माहौल हो गया। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना के बाद खुद सीएम ​साय भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और और जांच का आदेश दिया। सीएम साय ने कहा कि जांच के बाद आग लगने का कारण पता चलेगा। घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। यहां ऊर्जा विभाग का बहुत पुराना स्टोर है, तेल के टैंकर भी थे। अधिकारियों के सुझबुझ के कारण बड़ा हादसा टला।

Show More

Related Articles

Back to top button