हमर छत्तीसगढ़

किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त कृषि सामग्री उपलब्ध कराने उड़नदस्ता टीम गठित

अम्बिकापुर. कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले में किसानों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक जैसी कृषि आदान सामग्रियों की गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के निजी एवं सहकारी विक्रय केंद्रों का सतत निरीक्षण करेंगी और अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएंगी।

नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
इस अभियान के तहत सहायक संचालक कृषि श्री अभिषेक झा को जिला स्तरीय निरीक्षक, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्बिकापुर श्री अम्ब्रोस टोप्पो और सीतापुर की अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती अनिता एक्का को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

निरीक्षण दल की जिम्मेदारी
बीज, उर्वरक और कीटनाशकों के निरीक्षण के लिए कृषि विकास अधिकारी श्री जहांगीर आलम और श्री संतोष बेक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कृषि विकास अधिकारी श्री कृपा शंकर यादव, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री सुरेन्द्र अहिरवार एवं श्री अमित कुमार सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए वाहन चालक श्री उमेश कुमार सिंह एवं भृत्य श्री जीवन चन्द्र बड़ा को तैनात किया गया है।

गुणवत्ता और पारदर्शिता पर रहेगा विशेष ध्यान
उड़नदस्ता टीम जिले के सभी कृषि सामग्री विक्रय केंद्रों का सघन निरीक्षण करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को सही दाम पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उपलब्ध हो। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button