भारत

लापरवाही बरतने वाले पांच पटवारी निलंबित

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ‘सीएम हेल्पलाइन’ से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने और लापरवाही बरतने पर पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कल पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया। कलेक्टर को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई पटवारी ना तो अपने हल्के में नियमित जाते हैं और ना ही ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान करते हैं। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का समाधान नहीं होने के कारण जिले की ‘रैंकिंग’ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने पटवारियों के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराई थीं। शिकायतों में बताया गया कि पटवारी नामांतरण, बंटवारा और अन्य जरुरी कामों को अनदेखा कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को तहसील और जिला मुख्यालय तक भटकना पड़ता है। इस लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई की।
निलंबित पटवारियों में भिंड तहसील के नुन्हाटा हल्का की पटवारी रेखा श्रीवास्तव, परसोना हल्का के अजीत यादव, मिहोना तहसील के मछंड हल्का के श्रीकृष्ण कुमार, अचलपुरा हल्का के मुन्नालाल बाथम और रहावली उवारी हल्का के नवलदत्त थापक शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button