बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से पांच और आरोपी गिरफ्तार
भिलाई । बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्टर-एसपी कार्यालय में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बलौदाबाजार पुलिस ने देर रात भिलाई के खुर्सीपार इलाके में छापा मारकर इन आरोपियों को पकड़ा। इन सभी पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले, इसी मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना का विवरण:
10 जून को बलौदाबाजार में एक धरना प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी, पत्थरबाजी और मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त कार्यालय और वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद से पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो, फोटो और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी:
इससे पहले, 17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां देर रात उन्हें बलौदा बाजार के सीजेएम राजेश खाखा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया।
विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 153A, 501(1), 505(1)(B), 501(1)(C), 109, 120बी, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 भारतीय दंड संहिता और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धाराएं शामिल हैं।
अब तक की कार्रवाई:
बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल कुल 184 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।