पांच दिवसीय थॉयराइड जागरुकता शिविर 21 से

रायपुर। स्वयं के अनुसंधान से बनी आयुर्वेद औषधियाँ एवं प्रभावी नस्य पंचकर्म क्रिया के माध्यम से आयुर्वेद द्वारा थायराइड का स्थायी ईलाज संभव है और लोगों को जागरुक करने के लिए आयुर्वेद पंचकर्म एवं पाईल्स क्लीनिक की संचालिका डॉ. अंकिता राकेश मिश्रा (एम.डी. आयुर्वेद, पी.एच.डी.) 21 से 25 मई तक थॉयराइड जागरुकता शिविर का आयोजन महिमा विहार कॉलोनी, आर.बी.आई. बैंक के सामने, सुंदर नगर में करने जा रही है। आम नागरिक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यहां पहुंचकर अपना 3 माह से अधिकतम 6 माह तक के पीडि़त थॉयराइड के मरीज जांच करवा सकते है।

डॉ. अंकिता राकेश मिश्रा ने बताया कि थॉयराइड के अलावा वे परेशानियों से मुक्ति बाल झडऩा, चिड़चिड़ाहट, मोटापा, हार्मोनल अनियमितता, पीरेएड्स संबंधित परेशानियाँ, ज्यादा या कम या पूरी तरह से ना आना, नींद ना आना, शरीर में सूजन या फूला हुआ लगना, लगातार मेडिसीन खाने से मुक्ति का वे अपने 11 वर्षों के स्वयं के अनुभव इलाज करती है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि शिविर में पहुंचकर वे अपना थॉयराइड चेकअप जरुर करवाएं।