पहले पत्नी का गला दबाकर की हत्या, फिर फंदे पर लटकाया शव
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में महिला की मौत के मामले में दो माह बाद पति पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना सामने आया। आरोपित पति पर हत्या के अलावा साक्ष्य छुपाने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
गुढ़ियारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर, 2023 को इलाज के दौरान रचना शर्मा की मौत हो गई थी। जांच के दौरान मृतका के पति प्रशांत शर्मा ने पुलिस को बयान में बताया 19 नवंबर को रात करीब 20.30 बजे उसके और मृतका के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें मृतका को वह थप्पड़ मारना और टीवी, मृतिका का मोबाइल तोड़ना स्वीकार किया है।
इसके बाद रचना शर्मा रात 9.30 बजे फंखे से लटक गई थी। तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए। प्रकरण संदेहास्पद होने से महिला के शव का पीएम आंबेडकर में कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतका के शरीर में कई खरोंच और चोट का उल्लेख किया है। पति ने विवाद के दौरान गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद फंदे से लटका दिया।
रचना शर्मा और प्रशांत शर्मा का विवाह सन 2018 में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुआ था। विवाह के एक साल बाद ही रचना को ससुराल में उसका पति प्रशांत शर्मा दहेज कम लाई है कहकर लड़ाई-झगड़ा करता था, जिसके कारण रचना शर्मा परेशान रहती थी।