टेक्नोलॉजी

Realme के नए 5G फोन की पहली सेल, कीमत 10 हजार रुपये से कम, तगड़ा डिस्काउंट भी

10 हजार रुपये से कम में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। रियलमी के लेटेस्ट फोन- Realme C63 5G की सेल आज से शुरू हो रही है। फोन तीन वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने होंगे।

फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल में फोन के सभी वेरिएंट्स पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी का यह फोन स्टारी गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं।

रियलमी C63 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1604×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 625 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 2टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में IP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button