अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा

पहला फेज: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए 71% मतदान……….

अरशद खान

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में आज 7 नवंबर 2023 को पहले फेज का चुनाव का मतदान पूरा हुवा। छत्तीसगढ़ में लगभग 71% मतदान हुवा। छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग,राजनांदगांव वा कबीरधाम जिला सहित अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के लगभग 40,00,000 (40 लाख ) मतदाताओं ने 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है।

सबसे कम बीजापुर में तो सबसे ज्यादा मतदान खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में हुआ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में हुआ, यहां 76.31% लोगों ने मतदान किया। सबसे कम मतदान प्रतिशत बीजापुर जिले का रहा। यहां 40.98% मतदाताओं ने मतदान किया।

सुकमा और कांकेर में नक्सली मुठभेड़

चुनावी मतदान के बीच सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. वहीं कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में भी मुठभेड़ हुई है कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। वही खबर मिली है की घटना स्थल से AK47 भी बरामद हुई है.

कहा कितना प्रतिशत मतदान हुवा

पंडरिया71.06
कवर्धा72.89
खैरागढ़76.31
डोंगरगढ़ (SC)77.4
राजनांदगांव74
डोंगरगांव76.8
खुज्जी72.01
मोहला – मानपुर (ST)76
https://e85942c85da17b43e8273f2dcafc86f3.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html?n=0
विधानसभा क्षेत्र2023
अंतागढ़ (ST)70.72
भानुप्रतापपुर (ST)79.1
कांकेर (ST)76.13
केशकाल (ST)74.49
कोंडागांव (ST)76.29
नारायणपुर (ST)63.88
बस्तर (ST)71.39
जगदलपुर75
चित्रकोट (ST)70.36
दन्तेवाड़ा (ST)62.55
बीजापुर (ST)40.98
कोन्टा (ST)50.12
Show More

Related Articles

Back to top button