ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य शुरू, कलेक्टर ने कार्य का किया अवलोकन
बेमेतरा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में शुरू हुआ। जो आगामी 15 फ़रवरी तक चलेगा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम पहुँचे। उन्होंने वहां इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने चेक की गई मशीनों को व्यवस्थित ढंग से रखवाने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
डिप्टी कलेक्टर व ईव्हीएम नोडल धनराज मरकाम ने बताया कि जिले के लिए 2017 बैलेट यूनिट( बीयू) 1146 कंट्रोल यूनिट( सीयू) और 1288 वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन की प्रथम स्तरीय जाँच की जाएगी। जाँच एफएलसी कार्य ईसीआई हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि एफएलसी में क्रियाशील और अक्रियाशील मशीनों की जांच की जा रही है और जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग आगामी लोकसभा निर्वाचन -2024 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांधे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।