दुनिया जहां
पार्टी में गोलीबारी : दो की मौत, 14 घायल, आरोपी फरार
टेनेसी/नई दिल्ली । अमेरिका में टेनेसी के मेमफिस में एक ब्लॉक पार्टी के दौरान गोलीबारी दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस पार्टी में करीबन 300 लोग मौजूद थे। उनमें से 16 लोगों पर गोलीबारी की गई। शाम के 7:19 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि घटनास्थल पर पांच लोगों को गोली लगी है। उनमें से तीन को अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य दो की मौत हो गई। फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में है।