दुनिया जहां
चीन की कोयला कंपनी के ऑफिस में आग, अब तक 26 लोगों की मौत
बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत के कोयला कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। इसमें करीब 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना सुबह करीब 6:50 बजे की है। स्टेट मीडिया शिन्हुआ के मुताबिक, 5 मंजिला बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी। फायर फाइटर्स की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, यह कंपनी चीन में हर साल करीब 120 टन कोयले का खनन करती है।