हमर छत्तीसगढ़
बिलासपुर कोरबा लोकल ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 में बिलासपुर कोरबा लोकल ट्रेन के AC कोच के बोगी में आग लग गई। आग लगने से मौके पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे RPF के जवान और रेलवे अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 बजे बिलासपुर कोरबा लोकल ट्रेन कोरबा के लिए रवाना होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 में खड़ी थी। तभी AC कोच M1 में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग की वजह से कोच के सीट, बेडरोल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रथम दृष्टया आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी।