कबीरनगर में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के बंद फ्लैट में लगी आग
रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीरनगर स्थित एक बिल्डिंग के तीसरे मंजिल के एक फ्लैट में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त फ्लैट बंद था।
दरअसल, यह घटना कबीरनगर स्थित अविनाश आशियाना बिल्डिंग में हुई है। जानकारी के अनुसार यहां बिल्डिंग के तीसरे मंजिल के एक फ्लैट में गुरुवार को आग लग गई। घर से काला धुआं निकलता देख आसपास हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने इस आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया। जब आग लगी उसे दौरान फ्लैट में ताला बंद था। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग मुंबई गए हुए हैं।
कबीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि अविनाश आशियाना के तीसरे फ्लोर के एक फ्लैट में आग लगी है। सी ब्लॉक 302 नंबर मकान में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इस आग में कितना नुकसान हुआ इसकी जांच की जा रही है।