भारत

बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता पर FIR दर्ज, पुलिस ने लगाया धार्मिक भावनाएं…

हैदराबाद। हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी की उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसे चलाने का इशारा किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस ने रविवार को बताया कि हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी के माधवी लता के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने एक पूजा स्थल की ओर अपने हाथों से तीर चलाने का इशारा किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान माधवी लता ने पूजा स्थल पर तीन निकालकर उसे चलाने का इशारा किया. इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं.

उन्होंने बताया कि मामला 20 अप्रैल को माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा माधवी लता का ये वायरल वीडियो 17 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने हाथों को फैलाकर काल्पनिक तीर चलाती हुई नजर आ रही हैं.वीडियो पर विवाद के बाद माधवी लता ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया है. वहीं, इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है कि एक वीडियो नकारात्मकता पैदा करने के लिए मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी, क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करें.’

Show More

Related Articles

Back to top button