खेल जगत

विराट कोहली के रेस्त्रां के खिलाफ FIR, बेंगलुरु के One8 Commune पहुंची पुलिस

बेंगलुरु. स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के रेस्त्रां के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। खबर है कि बेंगलुरु स्थित One8 Commune के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस दौरान पुलिस ने कई और रेस्त्रां पर शिकंजा कसा है। पुलिस का कहना है कि देर रात समय सीमा के उल्लंघन के चलते ये ऐक्शन लिया गया है।

बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित कोहली के पब के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल का कहना है, ‘हमने देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित होने वाले पब के खिलाफ कार्रवाई की है। हमें तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिली थी। पब को रात सिर्फ 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, इससे आगे नहीं।’

विराट कोहली का One8 Commune
बेंगलुरु के अलावा कोहली का पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल दिसंबर में ही बेंगलुरु ब्रांच की शुरुआत हुई थी। यह रत्नम कॉम्पलेक्स के 6वें फ्लोर पर स्थित है।

Show More

Related Articles

Back to top button