सियासी गलियारा

MP में बीजेपी प्रत्याशी के भाई व भाजपा नेता पर FIR: कन्या पूजन के बाद बांटे थे पैसे

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के भाई और भाजपा नेता के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, इन दोनों नेताओं पर भाजपा कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कन्या पूजन कर रुपए बांटने का आरोप है। कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के भाई शीतल सिंह और भाजपा नेता प्रतापभान यादव पर FIR दर्ज की गई है। दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कन्या पूजन कर रुपए बांटे थे। कांग्रेस प्रत्याशी हरि बाबू राय ने इसकी शिकायत सी-विजिल एप पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोतवाली थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है।वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने सफाई देते हुए कहा कि संस्कृति की रक्षा के लिए और भी कैश लगे तो डरने वाला नहीं हूं। शुभ कार्यों के पहले कन्या पूजन हमारी संस्कृति है, आगे भी करता रहूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button