स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
अम्बिकापुर । 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का गरिमामय आयोजन पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर में किया जा रहा है जहां तैयारियां जारी हैं। यहां मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे।
मंगलवार को तैयारियों का अंतिम रिहर्सल कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सुनील नायक रहे
अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया, तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। कलेक्टर भोसकर ने अधिकारियों को मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम को दुरुस्त रखने तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित करने सहित स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी बेहतर तैयारी कराने के निर्देश सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारियों को दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।