मनोरंजन

‘फाइटर’ ने वीकेंड में की धुआंधार कमाई

मुंबई । पठान जैसी धुआंधार ब्लॉकबस्टर देने के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर से हिट डिलीवर करने के लिए तैयार हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म ‘फाइटर’ इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है। इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल कही जा रही ‘फाइटर’, जनता को बहुत इम्प्रेस कर रही है और इसका कमाल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आ रहा है।

गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘फाइटर’ ने शुरुआत तो उम्मीद से बहुत धीमी की थी, मगर फिल्म को मिले सॉलिड रिव्यूज और जनता का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पहले दिन से ही इसकी कमाई पर असर दिखाने लगे. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी वाले दिन ‘फाइटर’ ने करीब 70 प्रतिशत का जंप लिया। ऐसे बड़े जंप के बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी रफ्तार बनाए रखी और सॉलिड वीकेंड कलेक्शन किया।

पहले वीकेंड में 100 करोड़ पार पहुंची ‘फाइटर’

गुरुवार को 25 करोड़ रुपये से कम ओपनिंग करने वाली ‘फाइटर’ ने शनिवार को 41.20 करोड़ का कलेक्शन किया. गणतंत्र दिवस के हॉलिडे ने फिल्म को बहुत मदद पहुंचाई. इतने बड़े दिन के बाद शनिवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ कमाए और सॉलिड बनी रही।

Show More

Related Articles

Back to top button