भारतहादसा

फ्लाईओवर पर ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत; 4 की हालत गंभीर

दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर शनिवार आधी रात को एक ट्रक और ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीनों मृतक एक ही कॉलोनी के रहने वाले थे और फरीदाबाद में शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे के वक्त कार में कुल 7 लोग सवार थे। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार, बदरपुर थाना में शनिवार रात 12:48 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कार संख्या UP85B27334 फरीदाबाद में एक शादी में शामिल होकर लौट रही थी।

कार में 7 लोग सवार थे। बदरपुर फ्लाईओवर पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में चली गई और एक ट्रक संख्या NL01AD8898 से टकरा गई। सभी सात लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मृतकों और घायलों की डिटेल

(1) राज 21 वर्षीय – (मृतक) पुत्र कमल सिंह निवासी डी-191 संजय कॉलोनी ओखला
(2) संजू 38 वर्षीय – (मृतक) पुत्र तेजेंदर डी-234 संजय कॉलोनी ओखला
(3) दिनेश 22 वर्षीय – (मृतक) पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी डी-191 सनाजी कॉलोनी ओखला
(4) नीरज 18 वर्षीय – (घायल) पुत्र राधे निवासी डी-191 संजय कॉलोनी ओखला
(5) अजीत 28 वर्षीय – (घायल) पुत्र सत्यवीर निवासी डी-496 संजय कॉलोनी
(6) विशाल 28 वर्षीय – (घायल) पुत्र मवशी डी-103 संजय कॉलोनी ओखला
(7) अंशुल 18 वर्षीय – (हालत गंभीर) पुत्र ओमप्रकाश डी-347 संजय कॉलोनी ओखला

पुलिस ने बताया कि सभी घायल ऑल्टो कार में सवार थे और हरकेश नगर पल्ला फरीदाबाद में अपने रिश्तेदार सोहन लाल की शादी के रिसेप्शन में शामिल होकर आ रहे थे। घायल अंशुल 10वीं कक्षा का छात्र है और फिलहाल उसकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं, 38 वर्षीय मृतक संजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि बाकी सभी अविवाहित हैं। छह व्यक्ति मथुरा (यूपी) से हैं और एक संजू त्रिपुरा से है, वे सभी स्थायी रूप से ओखला में बस गए हैं।

अंशुल को छोड़कर बाकी सभी लोग कतरन (कपड़े का टुकड़ा) का इकट्ठा करते थे और उसे आगे बेचते थे। जांच अधिकारी के अनुसार, डॉक्टर ने उन्हें मौखिक रूप से बताया है कि सभी ने शराब पी हुई थी, लेकिन एमएलसी में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button