खेल जगत

“लगता है कि दिमाग…”, हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की खस्ता हालत पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. ट्रेविस हेड के आक्रामक शतक और कप्तान पैट कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 25 रन से हरा दिया. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना सकी. हेड के पहले टी20 शतक के अलावा हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 67 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर जड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बनाये. सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

हमारी ओर से बहुत बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन हुआ. वह एक उचित टी20 विकेट था. अंत में बस करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन 280 रन बहुत दूर था. यह कठिन है. हमने कुछ चीज़ें आज़माईं, हमने अलग-अलग चीज़ें आज़माईं. जब आपका आत्मविश्वास कम हो तो छिपने का कोई रास्ता नहीं है. तेज गेंदबाजों को वहां काफी मुश्किल हुई.’ बल्लेबाजी के नजरिए की तरह ही हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है.

यह कोशिश करने की जरूरत है कि पावरप्ले के बाद रन रेट कम न हो. खिलाड़ियों ने अपना हाथ बढ़ाया और रन चेज़ में कभी हार नहीं मानी. मुकाबला देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजी के नजरिए से 30-40 रन कुछ ज्यादा ही थे.’ दूर जाना और अपने दिमाग को तरोताजा करना महत्वपूर्ण है, यह एक ऐसा मानसिक खेल है. कभी-कभी आपको लगता है कि आपका दिमाग फट जाएगा जब आप प्रतियोगिता में वापस आएंगे तो आपको पूरी प्रतिबद्धता देनी होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button