कैथोलिक समुदाय के वरिष्ठतम एवं सम्मानित धर्मगुरु फादर अलेक्सियस किंडो का निधन
रायपुर । कैथोलिक समुदाय के वरिष्ठतम एवं सम्मानित धर्मगुरु फादर अलेक्सियस किंडो (80 वर्ष) का बुधवार को राजधानी में निधन हो गया। फादर किंडो मूलत: जशपुर के रहने वाले थे। उनका जन्म 24 फरवरी 1943 को हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 8 दिसंबर 1973 को हुआ था। 10 जनवरी 2024 को उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को सुबह 10 बजे पवित्र मिस्सा की सेंट जोसफ महागिरजाघर में अाराधना के बाद अंतिम संस्कार कैथोलिक कब्रस्थान टिकरापारा में किया जाएगा। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरनबाजार व गुढ़ियारी चर्च के अलावा सरसीवां, बसना, पिथौरा, राजनांदगांव, जमनीपाली कोरबा में भी धर्म सेवकाई कर चुके थे। उनके निधन से कैथोलिक व प्रोटेस्टेंट समुदायों में शोक व्याप्त है। अार्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी., सीएनअाई के बिशप एसके नंदा, सचिव नितिन ल़ॉरेंस समेत धमर्गुरुअों, धर्म बहनों, मसीही संगठनों व संस्थाअों व समाजजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।