हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का कल कूल की फातेहा सुबह 10 बजे, आस्ताने में लंगर का एहतमाम…

रायपुर । हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नाके वाले बाबा का उर्स पाक हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शानो शौकत से मनाया जा रहा है । बाबा के उर्स का आगाज चादर संदल पेश करने के साथ हुआ । असर की नमाज के बाद आस्ताने से संदल चादर निकाली गई जो शहर के बैजनाथपारा , गोल बाजार , औलिया चौक होते हुए नलघर चौक स्थित मजार शरीफ पहुंची जहा चादर पोशी की रस्म अदा की गई । इस दौरान काफी तादाद में जायरीन शामिल हुए। चादर पोशी के दौरान दुआ खैर के बाद तबरुक तकसीम किया गया । इसी दिन बाद नमाज ईशा इमरान अशर्फी साहब और सैय्यद अशरफ अशर्फी विद्या नगर वालो ने तकरीर पेश की । मजार के खादिम जनाब शेख रहीम , शेख शमीम और शेख निजाम ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि आस्ताने में अब्दुल बारी एंड पार्टी ने कव्वाली और हुजूर की शान में नात शरीफ पेश किया। मजार में नयाल बंधुओ ने भी देर रात तक कव्वाली से समा बांध दिया । सोमवार को दूसरे दिन मगरिब की नमाज के बाद न्याल बंधुओ की कव्वाली और समा महफिल का प्रोग्राम देर रात तक चला । इसी तरह मजार में 28 मई मंगलवार को सुबह 10 बजे कुल की फातिहा होगी। जिसमे दुवाय खैर की जाएगी । उसके बाद आस्ताने में लंगर का एहतमाम किया गया है । बाबा के आस्ताने में जायरीन आकर अपनी अकीदत पेश कर रहे है ।