31 सौ रूपए धान खरीदी की शेष राशि मिलने की खुशी जाहिर कर रहे हैं किसान
कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम का जिला स्तर पर आयोजन मिनी स्टैडियम बीजापुर में
बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपने वायदे के अनुसार 12 मार्च को प्रति क्विंटल 31 सौ रूपए धान खरीदी की शेष राशि कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम के दौरान देने जा रही है। जिले के किसानों में अंतर की राशि मिलने से उत्साह और उमंग का वातावरण निर्मित हो रहा है। कृषक अपनी-अपनी खुशी अपने-अपने अंदाज में जाहिर कर रहे हैं। ऐसे ही ईटपाल के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मोदी की एक और गारंटी पूरा करने के लिए जय-जवान जय किसान का नारा लगाकर खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। तो वहीं ईटपाल के निवासी बृजलाल भोयर ने बताया कि सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदे हैं और प्रति क्विंटल 31 सौ रूपए में धान खरीद कर अपना वायदा पूरा किया है, मै 20-22 एकड़ में कृषि कार्य करता हूं।
कल मुझे एक अच्छी रकम मिल जाएगी, अंतर की राशि मिलने से मै और हम सभी किसान बहुत खुश है। मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में अच्छा निर्णय लिया है हम और भी मेहनत और लगन से खेती-किसानी कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे। सरकार के इस योजना के लिए मै प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का सदैव आभारी रहूंगा।