हमर छत्तीसगढ़
विधायक ईश्वर साहू के परिजन साजा में आतंक का पर्याय बन गये है : सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर । साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के द्वारा एक व्यक्ति मनीष मंडावी के ऊपर जानलेवा हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा किया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधायक के पुत्र ने एक आदिवासी युवक को अपने विधायक पिता का रौब दिखाते हुये न सिर्फ गाली गलौच कर धमकाया अपने साथियों के साथ उसके ऊपर प्राण घातक हमला भी किया।
युवक को गंभीर अवस्था में साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। युवक के परिवार के लोग थाने में रिपोर्ट दर्ज करने गये थे लेकिन विधायक के दबाव में पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही है।
साजा विधायक के परिजनों का आतंक बिरनपुर और चेचानमेटा में फैला हुआ है। विधायक ईश्वर साहू के परिजन साजा में आतंक का पर्याय बन गये है।