हमर छत्तीसगढ़
नकली ढक्कन का कारोबार, बिना ऑर्डर सप्लाई किए गए ढक्कन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ से लगे ग्राम करवारी के फार्म हाउस में मध्यप्रदेश निर्मित शराब की बाटलिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिलावटी शराब के लिए ढक्कन की सप्लाई करने वाला दिल्ली का सप्लायर पकड़ में आया है।

वह शासन का अधिकृत सप्लायर है, लेकिन ऑर्डर से अधिक ढक्कन बनाकर वह दलालों के माध्यम से उसे कोचियों तक पहुंचाता था। आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी लिमिटेड, कुम्हारी अंकित ढ़क्कन भी जब्त किया है।