खेल जगत

SRH के खिलाफ जीत के बाद फाफ डुप्लेसी ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुरुवार, 25 अप्रैल की रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि आज की रात वह आराम से सो सकते हैं। बता दें, आरसीबी ने पूरे एक महीने बाद आईपीएल में जीत का स्वाद चखा है। बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में पिछली जीत 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी, इसके बाद टीम लगातार 6 मुकाबले हारी है। आरसीबी ने अभी तक खेले 9 मुकाबलों में 2 ही जीते हैं, वहीं 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु 4 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

फाफ डुप्लेसी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 35 रनों की जीत के बाद कहा, “पिछले दो मैचों में हमने लड़ाई के अच्छे संकेत दिए हैं। हैदराबाद के 270 रनों के सामने हमने 260 रन बनाए थे, केकेआर के खिलाफ भी हम 1 रन से हारे। हम जीत के काफी करीब थे, लेकिन एक टीम के रूप में कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए आपको मैच जीतने की जरूरत होती है। आज रात आराम की नींद आएगी।”

आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, “आप टीम में कॉन्फिडेंस की बात नहीं कर सकते, ना इसका दिखावा कर सकते। अगर कोई चीज आपको कॉन्फिडेंस दे सकती है तो वो आपकी परफॉर्मेंस है। कॉम्पिटिशन काफी कड़ा है। टीमें इतनी मजबूत है कि अगर आप शत प्रतिशत नहीं देंगे तो आपको ही नुकसान होगा।”

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली के अलावा रजत पाटीदार और कैमरुन ग्रीन ने भी रन बनाए। कप्तान अन्य खिलाड़ियों को रन बनाता देख काफी खुश हैं।

फाफ ने कहा, “अब और खिलाड़ी भी रन बना रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट ही रन बना रहे थे। ग्रीनी का अब रन बनाना उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी। हम जानते हैं कि चिन्नास्वामी, यह हमारे लिए एक बड़ी निराशा रही है। वह गेंदबाजी करने के लिए कठिन मैदान है। हमने इसके लिए एक नुस्खा ढूंढने की कोशिश की है, लेकिन यह कठिन है।”

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट गेंदबाजी में चमके जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेटें चटकाई।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी एसआरएच की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही ओवर में विल जैक्स का शिकार बने। इसके बाद टीम ने पावरप्ले में ही इन फॉर्म अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का भी विकेट गंवाया। टीम पहले 6 ओवर में ही आधा मैच हार चुकी है। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने लड़ाई लड़ी, मगर वह निर्धारित 20 ओवर में टीम को 171 के स्कोर तक ही पहुंचा सके। हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button