भारतहादसा

बहराइच की राइस मिल में धमाका, पांच मजदूरों की मौत

बहराइच: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बहराइच जिले में एक राइस मिल में ड्रायर फटने से तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद मिल में आग लगने से धुआं फैल गया। इस दौरान मिल में मौजूद कई मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घटना में 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 3 अन्य के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार सुबह अचानक ड्रायर फटने से धमाका हो गया। इसमें पांच मजदूरों की जान चली गई। मृतकों में कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) शामिल हैं। घटना में सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला घायल हुए हैं जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।

धमाके में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एंगल टूटा हुआ था। उसी की वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग पकड़ ली और फिर जोरदार धमाका हो गया। घटना में कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। धान में आग के कारण मिल में चारों तरफ धुआं भर गया और अफरातफरी मच गई।

बहराइच की राइस मिल में हादसे के बाद अचानक आग फैल गई और धुआं भर गया। घटना की सूचना पर दमकल और पुलिस के साथ प्रशासनिक दल भी पहुंचा। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही मिल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि राइस मिल में ड्रायर फटने के कारण धमाके से आग के साथ धुआं फैल गया था। इस दौरान मिल में अफरातफरी की स्थिति हो गई। घटना में 5 मजदूर धुआं भरने से अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता उनकी सांसें थम चुकी थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button