हमर छत्तीसगढ़
हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
रायपुर । सिकंदराबाद-रक्सौल के मध्य 30 जनवरी तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 2 अप्रैल तक किया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद–रक्सौल स्पेशल के परिचालन में विस्तार 30 मार्च तक किया गया। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन में विस्तार 2 अप्रैल तक किया गया।
इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02एसी टू, 01 एसी टू कम एसी थ्री सहित कुल 22 कोच के साथ रवाना होगी ।