सियासी गलियारा

विधानसभा चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल, BJP को बहुमत मिलने और सरकार की वापसी के बाद सिसायसत जारी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल (सर्वे) में बीजेपी को बहुमत मिलने और सरकार की वापसी के बाद सिसायसत जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का दावा किया है।

सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा को लेकर कहा कि यात्रा हम सबके लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाली रही है। उन्होंने पीतांबरा मैया की दर्शन किए और माई धूमावती मैया के यहां दर्शन किए हैं। नड्डा आज दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नड्डा के मार्गदर्शन और हमारे गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अयोध्या में दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि आज अयोध्या का मेरा दौरा है, अभी सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जा रहा हूं एयरपोर्ट का निरीक्षण करूंगा। अयोध्या, ग्वालियर, जबलपुर कोल्हापुर सहित 6 एयरपोर्ट अगले महीने बनकर तैयार होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button