Exit Poll: दो सीटों पर NDA रचेगा इतिहास, पहली बार होगी जीत, गढ़ में शरद पवार की …
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने में महज दो ही दिनों का समय बाकी है। इसी बीच एग्जिट पोल में NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस दो ऐतिहासिक सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करता नजर आ रहा है। इनमें से एक सीट मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा है। वहीं, दूसरी सीट महाराष्ट्र की हाईप्रोफाइल बारामती सीट है, जहां चुनावी जंग पवार परिवार के बीच ही थी।
छीना एमपी का एकमात्र गढ़
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स का चुनावी सर्वे बता रहा है कि भाजपा एमपी में कांग्रेस का एकमात्र गढ़ छिंदवाड़ा जीतने में भी सफल हुई है। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लंबे समय से काबिज हैं। इससे पहले यहां पार्टी सिर्फ 1997 में ही जीत का स्वाद चख सकी थी। इस बार पार्टी ने यहां कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया था।
महाराष्ट्र में पवार परिवार की जीत और हार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार का गढ़ मानी जाने वाली बारामती सीट इस बार NDA के खाते में जाती नजर आ रही है। सीनियर पवार ने एक बार फिर सीट पर बेटी सुप्रिया सुले को ही मैदान में उतारा था। जबिक, यहां पर एनडीए ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर दांव लगाया था। अजित अपने चाचा सीनियर पवार से अलग होकर सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए थे।
महाराष्ट्र और एमपी में क्या हाल
SOP के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीए 34 सीटें अपने नाम कर सकती है। यहां 15 सीटें विपक्षी गठबंधन INDIA और 1 सीट अन्य के खाते में जाने वाली है। जबकि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव में यहां पार्टी छिंदवाड़ा सीट बचाने में सफल रही थी, लेकिन एग्जिट पोल में भाजपा सभी 29 सीटें जीत सकती है।