सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

आज भी धनतेरस पर बाजार में बरसेगा धन, एक ही दिन में हो चुकी है चार हजार करोड़ की खरीदारी

रायपुर. धनतेरस दाे दिन होने की वजह से आज शनिवार काे भी बाजार में जमकर धन बरसेगा। एक दिन पहले ही पर राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश भर के हर सेक्टर के कारोबारियों पर लक्ष्मी बहुत ज्यादा मेहरबान रही। धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई। एक ही दिन में चार हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे बड़ा कारोबार सराफा में हुआ। यहां पर 1500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है, वहीं ऑटोमोबाइल में 1000 करोड़ से ज्यादा के वाहन बिके हैं।

रीयल एस्टेट में 600 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल सेक्टर में 500 करोड़ का कारोबार हुआ है। पंडरी कपड़ा बाजार के साथ प्रदेश भर के कपड़ा बाजार के साथ रेडीमेड कारोबारियों ने 500 करोड़ का कारोबार किया है। इसके अलावा बर्तन, फर्नीचर और अन्य सेक्टर को मिलाकर 300 करोड़ का कारोबार हुआ है।
राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के सभी शहरों के सारे सेक्टरों के बाजार कल रात तक गुलजार रहे। आज सुबह से ही बाजारों में फिर से रौनक है। एक दिन पहले हर शहर के बाजारों में भारी संख्या में भीड़ रही और लोगों के जमकर खरीदारी की। इस बार धान खरीदी एक नवंबर से होने के कारण किसानों के पास पैसा आ गया तो इसके कारण भी बाजार में बूम रहा।
1500 करोड़ का सराफा बाजार
धनतेरस पर सबसे बड़ा कारोबार सराफा में होता है। अनुमान था कि धनतेरस से पहले सोना 70 हजार रुपए तक जा सकता है, लेकिन सोना इतनी कीमत तक तो नहीं गया लेकिन धनतेरस के दिन सोने की कीमत 63 हजार और चांदी की कीमत 73 हजार हो गई। इसके बाद भी लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सराफा कारोबारियों के मुताबिक एक ही दिन में पूरे प्रदेश में 15 सौ करोड़ के आस-पास कारोबार हुआ है। राजधानी रायपुर में ही छह सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।

1000 कराेड़ से ज्यादा के बिके वाहन

सराफा के बाद दूसरा सबसे बड़ा कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ। राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश भर में एक ही दिन में करीब 30 से ज्यादा वाहन बिके। इसमें जहां तीन हजार महंगी कारें शामिल हैं, वहीं 25 हजार से ज्यादा दोपहिया और बाकी अन्य वाहन हैं। राजधानी ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग और जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी के मुताबिक इस साल पिछले साल से 20 से 25 फीसदी ज्यादा कारोबार हुआ है।
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार 500 करोड़ का
इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मोबाइल बाजार में भी सुबह से लेकर रात तक जमकर खरीदारी हुई है। अनुमान से ज्यादा इस सेक्टर में पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स में एसी, एलईडी, होम थियेटर, कंप्यूटरों, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन, मिक्सी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ मोबाइल का भी जमकर कारोबार हुआ। दो सौ करोड़ से ज्यादा के मोबाइल और तीन सौ करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम बिके। इसी के साथ बर्तन और फर्नीचर में तीन सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।
कपड़ा, रेडीमेड बाजार भी 500 करोड़ का
त्योहारी सीजन से ही कपड़ा बाजार गुलजार है। पूरे त्योहारी सीजन में कारोबारियों ने जो 15 सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया था, उसमें से सबसे बड़ा कारोबार धनतेरस पर हुआ है। एक ही दिन में रायपुर पंडरी कपड़ा बाजार के साथ रायपुर के अन्य कपड़ा और रेडीमेड बाजार के अलावा प्रदेश भर के बाजारों में पांच सौ करोड़ का कारोबार हुआ है।

600 करोड़ के रीयल एस्टेट में बिके मकान
रीयल एस्टेट में भी धनतेरस पर बूम रहा। रीयल एस्टेट में 20 लाख से लेकर डेढ़ से दो करोड़ तक के मकान बिके हैं। एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा मकान बिकने के कारण करीब 600 करोड़ का कारोबार हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button