हमर छत्तीसगढ़

घटना के 5 दिन गुजर जाने के बाद भी सरकार का रवैय्या उदासीन है जनता के लिए सरकार गंभीर नही-गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप छ ग

  • कसडोल विधायक व जिला के बीजेपी विधायक व मंत्री असंवेदनशील अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए-सूरज उपाध्याय मुख्य प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी आप छत्तीसगढ़
  • टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा न लगाना ? क्या सरकार किसी को बचाने में लगी hai ? – वदुद आलम प्रदेश महासचिव

बलौदा बाजार- कसडोल से मात्र 4 किलोमीटर दूर ग्राम छरछेदा में घटित घटना निंदनीय है आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का ग्रह मंत्रालय पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है ।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू आज छरछेदा ग्राम पहुच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान किया एवं कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है यह घटना बहुत ही दुःखद है जहां एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या कर दी गई वो भी अंधविश्वास व टोनही की आशंका के चलते व सरकार की तरफ से आजतक कोई नही पहुचा निंदनीय है जबकि यह एक गंभीर मामला है छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में अक्सर जादू टोना के शक में इस तरह की बाते होती रहती है किंतु इस प्रकार एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या गम्भीर है सरकार को इस ओर ध्यान देने व जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है साथ ही गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति कोई ठोस कदम नही उठाती वो चाहती है कि लोग शिक्षित न हो क्योंकि शिक्षा से सवाल खड़े होते है और भाजपा सवालों से हमेशा भागती है ।

गोपाल साहू ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को कम से कम 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे क्योंकि उस परिवार ने जो खोया है उसे कोई नही पूरा कर सकता परंतु परिवार में जो है उनके सामने परिवार पालने की समस्या खड़ी हो गई है जो इस सहायता के माध्यम से हल की जा सकती है साथ ही आरोपियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ,टोनही एक्ट जो नही लगा है उसे लगाया जाए व जो भी आरोपी बाहर है उनपर भी जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करें ।

कसडोल पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के साथ मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय,प्रदेश महासचिव वदूद आलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, अज़ीम खान, लक्षमण सेन, प्रदुमन शर्मा, पुनारद निषाद, दिलीप फेकर, श्यामाचरण साहू,नरेंद्र मनहर,हरिशंकर नारंगे, दिलीप साहू,जगजीवन खटकर,सुखचंद साहू समेत बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारी,अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Back to top button