हमर छत्तीसगढ़

रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल के तत्वावधान में जेसीआई रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जेसीआई सेनेटर नरेंद्र सिन्हा थे। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी उपस्थित थे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल (डायरेक्टर, सीनेट बोर्ड, जेसीआई इंडिया) ने समारोह को संबोधित किया। विशेष अतिथि एवं शपथ अधिकारी जेएफएस जेसीआई सेनेटर अमिताभ दुबे थे।रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम के दौरान, जेसी सनी असाई को फाउंडर प्रेसिडेंट और जेसी यशराज सिंह को सचिव के रूप में चुना गया। साथ ही  जेसीआई रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल के 30 जेसी  सदश्यो के साथ फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सनी असाई को एवं नई कार्यकरिणी के पदाधिकारियों को  कई रंगारंग कार्यक्रम के साथ  विशेष अतिथि एवं शपथ अधिकारी जेएफएस जेसीआई सेनेटर अमिताभ दुबे ने शपथ दिलाया. कार्यक्रम  होटल बेबिलोन कैपिटल, जीई रोड, रायपुर मे आयोजित किया गया था.रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल का स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह

जेसीआई रायपुर कॉर्पोरेट कैपिटल के चैप्टर इंचार्ज के रूप में जेसीआई सेनेटर रवि सिन्हा को चुना गया। इस अवसर पर जेसीआई रायपुर कैपिटल के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें जेसीआई सेनेटर अधिवक्ता अमितेश पाठक (जेकॉम नेशनल वाइस चेयरपर्सन एवं कोच), जेसीआई सेनेटर आंचल पंजवानी (जेकॉम जोन चेयरपर्सन), जेसीआई सेनेटर लीना वधेर (सुपर चैप्टर को-ऑर्डिनेटर), जेसीआई सेनेटर पुष्पेंद्र सच्चन (संरक्षक मंडल सदस्य), एवं जेसीआई सेनेटर संदीप थौरानी शामिल थे। जेसीआई के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में यह प्रोग्राम सम्पन्न हुआ , चैप्टर समन्वयक: जेसीआई सेनेटर चित्रांक  चोपड़ा चैप्टर प्रभारी: जेसीआई सेनेटर श्रीकांत पारख , आईपीपी: जेसी सीए विक्रम गिरडकर , अध्यक्ष: जेसीआई सेनेटर नरेंद्र सिन्हा , सचिव: जेसी कौशिक परमार , मीडिया प्रभारी  जेसी नोहर साहू,  जेसीआई रायपुर कैपिटल .

Show More

Related Articles

Back to top button