सरकारी जमीन पर बनाया एंट्री गेट, ट्रांसफार्मर, दर्जनों लोग पहुंचे कलेक्टोरेट

रायपुर: कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों लोग सोमवार को एक बिल्डर की शिकायत लेकर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को बताया कि बिल्डर ने सरकारी जमीन पर टाउशिप का गेट बना दिया है। इसके अलावा आम रास्ते को बंद करके ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। शासकीय भूमि से लगी हुई सिंगापुर सिटी कालोनी सुबोध सिंघानिया बनाई गई है। ग्राम कोटा के पटवारी हल्का क्रमांक 51 स्थित भूमि राजस्व
अभिलेखों में खसरा नंबर 180, तालाब, 184 शासकीय भूमि, 184/1 धरसा, 161 शासकीय भूमि दर्ज है। शासकीय भूमि खसरा नंबर 184 पर कोटा खार और गोगांव खार को जोड़ने वाला रास्ता था। खसरा नंबर 184/1 शासकीय भूमि से लगी हुई, शासकीय भूमि खसरा नंबर 184 पर पर अतिक्रमण कर कालोनी केलिए ट्रासफार्मर
लगा दिया है। शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 पर अतिक्रमण कर कालोनी का गेट निर्माण किया गया है। जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में असुविधा हो रही
है।