टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार
राजकोट । भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से हरा दिया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 557 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 33 रन मार्क वुड ने बनाए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही इंग्लैंड की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट 106 रनों से और तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से हारा है। ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार मिली हो। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में हार मिली थी।
इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार साल 1934 में मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था। वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है कि इंग्लैंड की टीम को 400 से ज्यादा रनों से हार मिली है।