खेल जगत
इंग्लैंड टीम ने की दमदार वापसी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी की है। इंग्लैंड ने इस रोमांचक मुकाबले को एक ओवर रहते 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की जीत में लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल का रोल काफी अहम रहा। दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी नाबाद पवेलियन नहीं लौट सका, मगर इन्होंने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाई।