खेल जगत

IPL 2024 बीच में छोड़कर जा रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, इन 4 खिलाड़ियों ने पकड़ी लंदन

नई दिल्ली. जिस बात का डर था, वही आईपीएल की कुछ टीमों के साथ होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी धीरे-धीरे आईपीएल की टीमों का साथ छोड़ रहे हैं, ज्यादातर खिलाड़ियों के जाने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर को नेशनल ड्यूटी के लिए आईपीएल छोड़ना पड़ रहा है। इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ियों के भी आईपीएल 2024 छोड़ने की पुष्टि हो चुकी है और वे लंदन की फ्लाइट पकड़ चुके हैं। 

राजस्थान रॉयल्स ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जोस बटलर आईपीएल 2024 छोड़कर चले गए हैं और वे अपने देश की टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से होने वाली टी20 सीरीज में खेलेंगे। इसके बाद यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो जाएंगे। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी भाग से हट रहे हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए भी वे उपलब्ध नहीं होंगे। 

आरसीबी के लिए विल जैक्स और रीस टॉप्ली खेल रहे थे। उनके भी टूर्नामेंट छोड़ने की पुष्टि हो गई है। RCB ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने बताया है कि लियाम लिविंगस्टोन ने भी पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया है। पंजाब की टीम फिर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लिविंगस्टोन को चोट है और वे इंग्लैंड इलाज कराएंगे। जॉनी बेयरेस्टो को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 

बता दें कि जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ था, वैसे ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले नेशनल ड्यूटी के लिए लौटेंगे। निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये झटका है, क्योंकि बटलर आरआर के लिए और विल जैक्स आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। 

Show More

Related Articles

Back to top button