हमर छत्तीसगढ़

भीड़-भाड़ वाले बाजार से हटाया जाएगा अतिक्रमण, निगम व यातायात पुलिस की बैठक में लिया गया निर्णय

रायपुर । आइजी रायपुर रेंज रतन लाल डांगी और एसएसपी रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर सुगम-सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में नगर निगम जोन कमिश्नर एवं यातायात थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें शहर के भीतर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई और कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम उपायुक्त विनोद पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर आरके डोंगरे जोन-2, लोकेश चंद्रवंशी जोन-3, राकेश शर्मा जोन-4, सुशील चौधरी जोन-5, रमेश जायसवाल जोन-6, जसप्रीत बंबरा जोन-7, अरुण ध्रुव जोन-8, संतोष पांडेय जोन-9 एवं दिनेश कोसरिया जोन-10 के साथ सभी जोन के यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

यह होगी कार्रवाई

प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों के आसपास यातायात को प्रभावित कर लगने वाले अवैध ठेले-खोमचे पर संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख बाजार क्षेत्र में ग्राहकों द्वारा दुकान के बाहर वाहन पार्क कर खरीदारी की जाती है, जिसके कारण सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा होती है, ऐसे ग्राहकों के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल की सुविधा देना। कुछ प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों एवं चौक-चौराहों पर रोड मार्किंग, मार्किंग व जेब्रा क्रासिंग मिट गई है जिसे पुनः मार्किंग करना आवश्यक है। शहर के बहुत सारे मार्गों की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी, जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं, जिन्हें तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है। प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ठेले-खोमचे वालों का अतिक्रमण रहता है। लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा। वहीं संयुक्त अभियान चलाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button