हमर छत्तीसगढ़

नक्सलियों से हुई मुठभेड़, नक्सली कैंप ध्वस्त, विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद

बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली कमांडर और गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडिय़म, गंगालूर एलओएस कमांडर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम सहित 15-20 अन्य सशस्त्र की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 के जवानों की संयुक्त टीम पेद्दाकोरमा के जंगलों की ओर रवाना हुए थे।

जवान जैसे ही पेद्दाकोरमा के जंगल में नक्सली कैंप की ओर आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान शनिवार सुबह करीब छह बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जवानों को सर्चिंग के दौरान मौके पर नक्सली कैंप मिला, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। जवानों ने नक्सली कैंप से नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button