3 को स्वदेशी मेला में मिलेंगे रोजगार के अवसर: मौसम
बालाघाट । भारतीय संस्कृति एवं लघु भारत की एक झलक और उन्नत भारत – समृद्ध भारत को लेकर स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान बालाघाट के अंतर्गत स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच की इकाई के आयोजन में 01 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक स्थान- शासकीय उत्कृष्ट, विद्यालय मैदान, बालाघाट में स्वदेशी मेला आयोजित किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्वदेशी मेला संयोजक मौसम बिसेन ने बताया कि, मेला में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा, वोकल फाॅर लोकल उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। वही परंपरागत खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इन दिवसों पर किया जाएगा।
मौसम बिसेन ने आगे कहा, इसी कड़ी में 03 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के आगमन केक् उपलक्ष्य में प्रात: 10 से शाम बजे तक स्थानीय युवक-युवती को रोजगार -स्वरोजगार के उद्देश्य से केरियर काउंसलिंग, रोजगार मेला का भी आयोजन किया गया है।
जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं से संवाद कर उनका मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें लगभग 30 स्वदेशी कंपनी के नियोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं को नियोजित करेगी। वहीं युवाओं को केरियर मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
केरियर मार्गदर्शन
वहीं सह संयोजक ललित ऐडे ने आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत की अभिकल्पना को लेकर आयोजित मेला में युवाओं की भागीदारी व सहभागिता निर्णायक है कहते हुए तरुणाई से इसमें शामिल होने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिले के कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अधिक से अधिक युवाओं से उपस्थित रहकर अवसर का लाभ लेने का अनुरोध है। उन्होंने रोजगार मेला में भाग लेने के लिए मेला संयोजक मौसम बिसेन 9753736332, रोजगार मेला प्रभारी आशिष मिश्रा 9424663623, सहयोगी सचिन चावड़ा 7999395989 से संपर्क कर सकते हैं। रोजगार मेला में समय पर पंजीयन पश्चात नियुक्त की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही केरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इच्छुक युवक-युवती अपने सभी वांछनीय दस्तावेज लेकर उपस्थित हो। तत्संबंथ में हेमेन्द्र क्षीरसागर, मीडिया प्रभारी, स्वदेशी मेला, स्वदेशी जागरण मंच बालाघाट ने जारी की।