छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बिहार के विभिन्न शहरों पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में 4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 3 स्वर्ण, 1 रजत और 10 कांस्य शामिल हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स, केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत हर वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इस वर्ष इसमें 26 खेलों और 1 डेमो खेल को शामिल किया गया था। देशभर से हजारों युवा खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।
छत्तीसगढ़ से 135 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया, जिसमें 106 खिलाड़ी और 29 सपोर्ट स्टाफ शामिल थे। राज्य के खिलाड़ियों ने गतका, कलारीपट्टू, स्वीमिंग, बैडमिंटन, जुडो, रग्बी, फेसिंग, वेटलिफ्टिंग, थांगता, मलखंभ, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबॉल, शूटिंग और बॉक्सिंग जैसे 15 खेलों में अपना दमखम दिखाया। प्रदेश के 18 खिलाड़ियों ने 8 खेल विधाओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।