एल्विश यादव पर आएंगी लीगल मुश्किलें, पिता की भविष्यवाणी सच होने पर बेबिका बोलीं- काश…
एल्विश यादव और बेबिका ध्रुवे बिग बॉस ओटीटी 2 में साथ में नजर आए थे। शो में दोनों कभी साथ में बहुत मस्ती करते तो कभी दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती। अब इस शो से आने के बाद एल्विश कई विवाद में फंस गए हैं। कभी किसी शख्स को थप्पड़ मारा, कभी यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई और फिर स्नेक वेनम केस में जेल। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में जब फैमिली एपिसोड था तब बेबिका के पिता भी आए थे जो भी भविष्य बताते हैं। उस वक्त उन्होंने एल्विश को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई। अब इस पर बेबिका का रिएक्शन आया है।
पंडित जनार्धन ने उस वक्त एल्विश को कहा था कि भविष्य में वह किसी लीगल दिक्कत में जरूर फंस सकते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके कुछ काम की वजह से वह मुश्किलों में फंसेंगे। अब फैंस उनके वीडियो को शेयर कर बता रहे हैं कि उनकी भविष्यवाणी काफी सच साबित हुई। अब बेबिका ने स्पॉटबॉय से इस बारे में बात करते हुए कहा कि काश बिग बॉस के दौरान लोगों ने मेरी बातों को और प्रीडिक्शन को सीरियसली लिया होता।
बता दें कि इसी शो के दौरान एल्विश की मनीषा रानी के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी। इतना ही नहीं मनीषा तो कई बार एल्विश के साथ फ्लर्ट करती थीं। फैंस ने दोनों की जोड़ी का नाम एल्विशा तक रख दिया था, लेकिन अब दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है। हाल ही में मनीषा ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर कैसे एल्विश ने उनके साथ एक वीडियो कोलैब्रेट करने के बाद उसमें मनीषा के साथ फोटो को छोड़ अक्षय के साथ फोटो शेयर की थी जिसके बाद मनीषा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। मनीषा बताती हैं कि अब उन दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है। मनीषा ने एल्विश को ईगो वाला शख्स बताया।
वहीं एल्विश ने मनीषा के आरोपों को गलत बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने मनीषा का मजाक भी बनाया, उनके वीडियो को लेकर।