हमर छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार में बुजुर्गाे को मिला वाकिंग स्टिक

बलौदाबाजार, सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का निराकरण होने के साथ ही उन्हें सौगात व राहत भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर फीडबैक ले रहे हैं व ग्रामीणों की समस्या सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आगमन विशेष पिछडी जनजाति बाहुल्य ग्राम बल्दाक़छार में हुआ था। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गाे को पेंशन एवं अन्य समस्याओ का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बल्दाक़छाऱ में पेंशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 13 हितग्राहियों क़ो पेंशन स्वीकृत किया एवं इनमे से 5 हितग्राहियों को छड़ी प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बल्दाक़छार निवासी मनीराम निषाद, साहूकार पटेल, खोलबहरा कमार, शिवप्रसाद चंद्राकर एवं कुंवरमति ध्रुव क़ो छड़ी प्रदान किया गया। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम एवं ग्राम पंचायत बल्दाक़छार के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button