अन्यदुनिया जहां

छत्तीसगढ़: रायपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद मिलादुन्नबी, लोगों ने निकाला जुलूस ए मोहम्मदी…..

अरशद खान

छत्तीसगढ़ वा रायपुर : सुबह फर्ज की नमाज के बाद रायपुर शहर की तमाम मस्जिदों में परचम कुशाई (झंडारोहण) की रस्म अदा की गई। परचम कुशाई के बाद विभिन्न मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसका सिलसिला रायपुर प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक सुबह 7 बजे से दोपहर बारह बजे तक जारी रहा। मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में मिलादुन्नबी की महफिलें व जलसे हो रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी को लेकर मस्जिदों, दरगाहों, घरों को फूलों, लाइटों, इस्लामी झंडों, गुब्बारों से सजाया गया है। रायपुर शहर के मौदहापारा,बैजनाथपारा,छोटापारा,पारस नगर,मोवा,ईदगाहभाटा,संजय नगर,नेहरू नगर,संतोषी नगर वा दिगर मोहल्लो से जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुवे। जुलूस-ए-मोहम्मदी शहर का गस्त करता हुवा बैजनाथपारा पहुंचा वहा से जुलूस mg रोड,जैस्ताम्भ चौक,शारदा चौक,सदर बाजार,कोतवाली होता हुवा सीरत मैदान पहुंचा वहा पर परचम कुशाई में हजारों की तादाद में अकीदत मंद शामिल हुवे परचम के बाद सीरत कमेटी ने आम लंगर का भी एहतेमाम किया था लंगर में भी हजारों लोग शामिल हुवे

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बड़ों से लेकर बच्चो तक में ख़ुशी का माहौल था जुलूस के दौरान शहर में जगह जगह लोगो ने स्टेज लगा कर जुलूस का स्वागत किया वा लंगर तकसीम किए

Show More

Related Articles

Back to top button