इजरायल- ईरान तनाव का असर, शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 500 अंक टूटा
नई दिल्ली: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव का असर ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. बीते दिन भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज फिर शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से आज यानी मंगलवार, 16 अप्रैल को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 585.63 अंक गिरकर 72,814.15 पर और निफ्टी 168.65 अंक गिरकर 22,103.85 पर आ गया.
वहीं,9 बजकर 38 मिनट के करीब सेंसक्स 291.52 अंक (0.40%) टूटकर 73,108.26 के स्तर पर और निफ्टी 68.95 अंक (0.31%) की गिरावट के साथ 22,203.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार को शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 845.12 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,399.78 अंक पर बंद हुआ. कल कारोबार के दौरान, एक समय यह 929.74 अंक तक लुढ़क गया था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,18,953.97 करोड़ रुपये गिरकर 3,94,48,097.90 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इस गिरावट से निवेशकों को 5.18 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.